बिहार महागठबंधन: बेगूसराय से RJD के तनवीर हसन को टिकट, जानें कौन पार्टी किस सीट पर लड़ेगी चुनाव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन अटूट है. उन्होंने कहा कि आरजेडी मधेपुरा, दरभंगा, वैशाली गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज, सारण, हाजीपुर, बेगूसराय, पाटलिपुत्रा, बक्सर, जहानाबाद, नवादा, झंझारपुर, अररिया, सीतारमढ़ी, अररिया की सीट पर चुनाव लड़ेगी.
पटना: बिहार महागठबंधन में सीटों को लेकर महीनों चली खींचतान आज खत्म हो गई. दरभंगा, मधुबनी, पटना साहिब समेत सभी सीटों पर विवाद सुलझा लिया गया. महागठबंधन ने पांच फेज के लिए सीटों और कई उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इससे पहले महागठबंधन में शामिल पार्टियों ने पहले और दूसरे चरण के लिए सीटों और उम्मीदवारों की घोषणा की थी.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन अटूट है. आरजेडी मधेपुरा, दरभंगा, वैशाली गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज, सारण, हाजीपुर, बेगूसराय, पाटलिपुत्रा, बक्सर, जहानाबाद, नवादा, झंझारपुर, अररिया, सीतारमढ़ी, अररिया की सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आरा की सीट सीपीआईएमएल को दी गई है.
आरएलएसपी
काराकाट, जमुई, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण.
कांग्रेस
बिहार में कांग्रेस किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, समस्तीपुर, मुंगेर, पटना साहिब, सासाराम, वाल्मीकि नगर, सुपौल सीट पर लड़ेगी.
वीआईपी के हिस्से में मधुबनी, मुज़फ़्फ़रपुर और खगड़िया लोकसभा सीट गई है.
उम्मीदवारों का नाम
भागलपुर से बुलो मंडल, बांका से जयप्रकाश यादव, मधेपुरा से शरद यादव, दरभंगा से अब्दुल बारी सिद्दीकी, वैशाली से रघुवंश सिंह, गोपालगंज से सुरेंद्र राम उर्फ महंत जी, सीवान से हिना साहब, सारण से चंद्रिका राय, बेगूसराय से तनवीर हसन, पाटलिपुत्र से मीसा भारती, नवादा से विभा देवी, झंझारपुर से गुलाब यादव, महाराजगंज से रणधीर से चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस की लिस्ट
कांग्रेस ने सुपौल से पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन, समस्तीपुर से अशोक राम, मुंगेर से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी, सासाराम से मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी तीन सीटों पर पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. कटिहार से तारीक अनवर, पूर्णिया से उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह और किशनगंज से मो. जावेद उम्मीदवार हैं.
बिहार महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, आरएलएसपी, हम और वीआईपी शामिल है. महागठबंधन का मुकाबला एनडीए (बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी) से है. एनडीए ने खगड़िया की सीट छोड़कर सीटों और उम्मीदवारों का एलान कर दिया है.
आरजेडी 20, कांग्रेस 9, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) 5, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. भाकपा (माले) को आरजेडी कोटे से एक सीट दी गई है. बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर मतदान 7 चरणों में होगा. बिहार में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होगा.