पटना: पटना शहर के गांधी मैदान में आगामी तीन मार्च को एनडीए की प्रस्तावित रैली में विस्फोट की अफवाह फैलाने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेने वाले हैं.
कोतवाली थाना अध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम उदयन राय है जो कि कदमकुआं थाना अंतर्गत दरियापुर गोला क्षेत्र का निवासी है. उदयन पर व्हाट्सएप्प के जरिए रैली में विस्फोट होने को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप था. कोतवाली थाना अंतर्गत अदालतगंज इलाके से गिरफ्तार उदयन को कल पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
ताकत दिखाएगा एनडीए
लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए अपनी इस 'संकल्प रैली' के जरिए ताकत दिखाएगा. इसको लेकर सुशील मोदी ने कहा था कि एनडीए की तीनों पार्टी जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी के नेता इस रैली को सफल बनाने के लिए लग गए हैं. बैठकें हो रही हैं और जिले से लेकर पंचायत तक के जो भी नेता हैं, लोगों को जुटाने के लिए गांवों में घूमना शुरू कर दिया है. वहीं 3 फरवरी के हुई कांग्रेस की रैली पर तंज करते हुए सुशील मोदी ने कहा था कि अंनत सिंह जैसे आदमी ने अगर लोगों को नहीं जुटाया होता तो कांग्रेस की वो रैली नुक्कड़ रैली बनकर रह जाती.
यह भी देखें