पटना: कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों को लगातार सरकार द्वारा न सिर्फ घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है बल्कि कोरोना को लेकर नागरिकों को भी जागरुकता फैलाने के लिए कहा जा रहा है. हालांकि बिहार के सीतामढ़ी जिले में संदिग्ध कोरोना मरीज की जानकारी देना एख शख्स को इतना महंगा पड़ा की उसे अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ गया.


दरअसल महाराष्ट्र से दो लोग अपने सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर के मधौल गांव पहुंचे थे. उनके महाराष्ट्र से लौटने की जानकारी गांव के ही बबलू नाम के एक व्यक्ति ने स्वास्थ्य विभाग को दी थी. उसने महाराष्ट्र से लौटे दोनों व्यक्ति के कोरोना वायरस के संदिग्ध होने की आशंका पर हेल्प सेंटर को फोन कर जानकारी दी थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों संदिग्धों का सैंपल लिया.





इस बात से महाराष्ट्र से लौटे दोनों लोग इतने खफा हुए कि बबलू की पीट-पीट कर कथित हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई और फिर इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है.