पटना: बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने सहरसा जिले के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन को एक शख्स से रिश्वत के तौर पर 2 लाख 57 हजार रुपये लेते हुए आज रंगे हाथ पकड़ लिया. पटना स्थित ब्यूरो मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवादी सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना अंतर्गत सरौजा गांव निवासी राजेश कुमार यादव ने शिकायत की थी कि राजीव रंजन की तरफ से मास्टर रोल निर्गत करने और राशि का भुगतान करने के एवज में उनसे रिश्वत के तौर पर 2 लाख 57 हजार रूपये की मांग की जा रही है.
राजेश की शिकायत के सत्यापन के क्रम में रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाए जाने पर पुलिस उपाधीक्षक गोपाल पासवान के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने आरोपी राजीव रंजन को सहरसा जिला के कायस्थ टोला स्थित उनके मकान पर 2 लाख 57 हजार रूपये रिश्वत के तौर पर लेते हुए मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. राजीव रंजन सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड मरनेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के प्रभार में भी है.
राजीव के घर की तलाशी के क्रम में उनके आवास से एक लाख 93 हजार रूपये की अतिरिक्त राशि बरामद की गई. अभियुक्त से पूछताछ किए जाने के बाद उन्हें पटना स्थित विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.