बिहार: बीजेपी ने नीतीश कुमार को माना बड़ा भाई, सीट बंटवारे में भी दिखना चाहिए: जय कुमार सिंह
जय कुमार सिंह ने कहा, ''सीटों का बंटवारा तो हो जाएगा. विपक्ष के लोगों को जान लेना चाहिए की एनडीए इनटैक्ट है. रामविलास पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, नीतीश कुमार ये बड़े बुद्धिजीवी लोग हैं, जिस दिन बैठ जाएंगे..उसी दिन सीटों का बंटवारा हो जाएगा. किसी तरह का विवाद नहीं होगा.''
पटना: बिहार में एनडीएम में सीट बंटवारे को लेकर कोई ठोस नतीजा अभी तक नहीं निकला है. इस बीच बिहार के उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने एनडीए नेताओं से लोकसभा सीटों के बंटवारा जल्द किए जाने की अपील की है. आज एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए जय कुमार सिंह ने ये भी कहा कि जब नीतीश जी को बीजेपी ने 'बड़ा भाई' मान लिया है तो सीटों में भी वह दिखनी चाहिए.
जय कुमार सिंह ने कहा, ''सीटों का बंटवारा तो हो जाएगा. विपक्ष के लोगों को जान लेना चाहिए की एनडीए इनटैक्ट है. रामविलास पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, नीतीश कुमार ये बड़े बुद्धिजीवी लोग हैं, जिस दिन बैठ जाएंगे..उसी दिन सीटों का बंटवारा हो जाएगा. किसी तरह का विवाद नहीं होगा.''
जेडीयू नेता ने अपील की कि सीटों के बंटवारे को लेकर बैठकर बातचीत हो ताकि विरोधियों को जो मुद्दा मिला हुआ है वो खत्म हो जाए. जय कुमार सिंह ने कहा, ''मुझे पूरी उम्मीद है कि इस पर जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा.
यहां देखें वीडियो