मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बेहद ही चौंकाने वाले मामले में एक पंचायत ने एक नाबालिग रेप पीड़िता को अपना नवजात बच्चा बेचने का फरमान सुना दिया. इस मामले के सामने आने के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस हरकत में आ गई और मामले के जांच के आदेश दिए गए. नाबालिग लड़की की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं और पोक्सो एक्ट के तहत जुलाई में ही मामला दर्ज किया था. लड़की के यौन शोषण का आरोप एक मुस्लिम धर्मगुरु और इलेक्ट्रिशियन पर है. दोनों आरोपी फरार हैं.


नाबालिग लड़की ने दो दिनों पहले ही पंचायत से न्याय की गुहार लगाई थी. उसने पंचायत से डीएनए टेस्ट कराकर बच्चे के असली पिता की पहचान करने की मांग की थी जो इन दोनों को अपने घर रखे. हालांकि, सुनवाई के दौरान कथित तौर पर नाबालिग को अपना बच्चा बेचने को कहा गया. मुजफ्फरपुर एसपी का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया है.


ये है मामला


इस मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक मुस्लिम धर्मगुरु को गांव के लोग बारी-बारी से खाने के लिए खाना उसके घर भेजते थे. इसी दौरान जनवरी के महीने में एक दिन एक नाबालिग लड़की खाना लेकर गई. इसके बाद नाबालिग को बेहोशकर उसके साथ कथित तौर पर रेप किया गया. इस घटना का एक वीडियो भी बना लिया गया जिसके आधार पर लड़की को ब्लैकमेल किया जाता रहा. बाद में घटना के बारे में जब एक इलेक्ट्रिशियन को पता चला तो उसने भी नाबालिग के साथ कथित तौर पर रेप किया.


यह भी पढ़ें-


CM नीतीश बोले- अगले साल से प्रदेश के सभी पंचायतों में 12वीं तक की पढ़ाई शुरू कराने का काम जारी


यूपी: योगी कैबिनेट की बैठक में 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर, 60 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी


महाराष्ट्र: कांग्रेस के कन्फ्यूज़न ने शिवसेना को फंसाया, राज्यपाल ने नहीं दिया दो दिन का वक्त