पटना: बिहार में विकास के नाम पर विधायकों को मिलने वाला फंड सलाना एक करोड़ रुपया बढ़ाया गया है, अब उन्हें तीन करोड़ रुपये मिलेंगे. पहले हर साल दो करोड़ रुपये मिलते थे. इस बार विधायकों का वेतन भत्ता भी बढ़ना था लेकिन सूखे की आशंका के मद्देनज़र इसे नहीं बढ़ाया गया. बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी दी.
इसके बाद में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बताया कि विधायक निधि को सलाना दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ कर दिया गया है. विधायक इस फंड से अपने इलाके में कई ऐसे काम कराते हैं जो राज्य के दूसरी योजनाओं में नहीं हो पाता है. कई विधायकों पर इसी फंड में काम के बदले कमीशन लेने का आरोप भी लगता रहा हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि इससे विधायक अपने क्षेत्र में अपनी इच्छा के अनुसार ज्यादा विकास के कार्य करवा सकेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विकास योजना के तहत अब कुल 954 करोड़ रुपये खर्च होंगे. बता दें कि 2010 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायक फंड को ही खत्म कर दिया था. विधायकों के दबाव पर इसे बाद में 'मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना' नाम से शुरू किया गया था.