अररिया: सुशासन का दावा करने वाले नीतीश कुमार के बिहार में भीड़तंत्र ने कानून को अपने हाथ में ले लिया है. ताजा मामला बिहार के अररिया जिले का है, जहां मवेशी चोरी के शक में एक वृद्ध शख्स की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. अररिया के सिकटी थाना क्षेत्र के सीमरवनी गांव में रविवार को भीड़ ने मोहम्मद काबुल नाम के एक शख्स को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. रानीकट्टा गांव के रहने वाले काबुल पर मवेशी चोरी करने का आरोप था. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद से दोनों गांवों में तनाव का माहौल है. तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.


जिंदगी की भीख मांगता रहा शख्स लेकिन...
वायरल वीडियो में मोहम्मद काबुल गांववालों से अपनी जान की भीख मांगता रहा. वीडियो में वो कह रहा है कि मुझे किसी चीज की कमी नहीं है, मैं क्यों चोरी करू? मुझे शराब पीलाकर यहां लाया गया है. वह पूर्व के पंचायत सचिव को कह रहे हैं कि मेरी जान छोड़ दो, इसके बदले में मैं तुम्हें जमीन दूंगा.


मरने वाले शख्स का रहा है आपराधिक इतिहास: पुलिस
शुरुआत में पुलिस भी इस मुद्दे में कुछ भी बोलने से बच रही थी, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए अररिया एसडीपीओ ने बताया कि इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि मृतक काबुल का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है, लेकिन इस तरह भीड़ की हत्या करना जांच का विषय है. पुलिस वीडियो की भी जांच कर रही है. पिछले महीने काबुल के घर से नेपाल से लूटी हुई रायफल बरामद हुई थी.


हत्या के विरोध में गांववालों ने किया सड़क जाम 
काबुल की हत्या के विरोध में रानीकट्टा गांव के लोगों ने मंगलवार को कालू चौक पड़रिया के पास टायर जलाकर घंटों तक सड़क जाम कर दिया. बाद में प्रमुख प्रतिनिधि के समझाने पर सड़क जाम को हटाया गया. वीडियो वायरल होने के बाद बहुत से लोगों का कहना है कि काबुल कुख्यात अपराधी था, लेकिन वह मवेशी नहीं चुरा सकता है.


देखें वीडियो: