बिहार: मां की मुजफ्फरपुर स्टेशन पर मौत, जगाने की कोशिश करते हुए मासूम बच्चे का वीडियो वायरल
वायरल विडियो में महिला के शव के साथ उसका बेटा खेलते हुए दिख रहा है और बताया जा रहा है कि उस महिला की मौत भूख से हुई है. हालांकि रेलवे ने कहा है कि महिला की मौत बीमारी की वजह से हुई है.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर अपनी मृतक मां के कफन के साथ एक मासूम बच्चे का खेलते हुए वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो 25 मई की है. मृतक महिला गुजरात से श्रमिक ट्रेन के द्वारा मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची थी. इस क्लिप में देखा जा सकता है कि महिला जमीन पर पड़ी हुई है और उसे एक कपड़े से ढंका गया है लेकिन उसका बच्चा उसके 'कफन' से खेल रहा है और उसे हटाने की कोशिश कर रहा है.
वायरल विडियो में महिला के शव के साथ उसका बेटा खेलते हुए दिख रहा है और बताया जा रहा है कि उस महिला की मौत भूख से हुई है. हालांकि रेलवे ने कहा है कि महिला की मौत बीमारी की वजह से हुई है. रेल डीएसपी रमाकांत उपाधयाय ने बताया था कि गुजरात से आ रही कटिहार की महिला की मौत किसी बीमारी से हो गई थी.
इस वीडियो को ट्वीट करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव ने लिखा, ''छोटे बच्चों को नहीं मालूम कि जिस चादर के साथ वह खेल रहा है वह हमेशा के लिए मौत में गहरी नींद सो चुकी उसकी मां का कफन है. 4 दिन तक ट्रेन में भूखे प्यासे रहने के कारण इस मां की मौत हो गई. ट्रेनों में हुई इन मौतों का जिम्मेदार कौन है?''
संजय यादव के ट्वीट को रिट्विट करते हुए बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लिखा,'' मृत महिला अरबिना खातून के पति दो साल पहले उन्हें छोड़ के जा चुके हैं. तत्काल दोनों बच्चों के लिए हम 5 लाख की आर्थिक मदद कर रहे हैं ताकि वयस्क होने तक उनके नाम FD रहे. उनकी पढ़ाई का ज़िम्मा और साथ ही देखभाल करने वाले नज़दीकी पारिवारिक सदस्य को गृह ज़िला कटिहार में ही नौकरी देंगे.''