बिहार: LJP में जल्द होगा बड़ा बदलाव, चिराग पासवान बनाए जा सकते हैं पार्टी अध्यक्ष
रामविलास पासवान के राज्यसभा सदस्य बनने के बाद हाल ही में चिराग पासवान को लोकसभा में पार्टी का नेता बनाया गया है. चिराग पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. एबीपी न्यूज़ को मिली पुख्ता जानकारी के मुताबिक़, नवम्बर में चिराग पासवान को पार्टी अध्यक्ष की कमान सौंपने की तैयारी चल रही है.
पटना: राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में जल्द ही एक बड़ा बदलाव हो सकता है. एबीपी न्यूज़ को जानकारी मिली है कि पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान पार्टी की कमान संभाल सकते हैं. पार्टी में इस बात को लेकर चर्चा भी शुरू हो चुकी है.
नवम्बर में हो सकती है ताजपोशी
1969 में पहली बार विधायक बने रामविलास पासवान 50 सालों की चुनावी राजनीति की यात्रा के बाद अब अपनी विरासत अपने पुत्र को सौंपने जा रहे हैं. वैसे इस बात के कयास तो काफ़ी दिनों से लगाए जा रहे थे, क्योंकि पिछले कुछ सालों में पार्टी के भीतर चिराग पासवान का कद लगातार बढ़ता ही गया है.
एबीपी न्यूज़ को मिली पुख्ता जानकारी के मुताबिक़, नवम्बर में चिराग पासवान को पार्टी अध्यक्ष की कमान सौंपने की तैयारी चल रही है. 28 नवम्बर को पार्टी का स्थापना दिवस है.
लोकसभा चुनाव 2009 में हुआ था एलजेपी का सूपड़ा साफ
चिराग पासवान ने एलजेपी की राजनीति में तब प्रवेश किया था, जब पार्टी की हालत ठीक नहीं थी. साल 2009 के लोकसभा चुनाव और 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी का सूपड़ा साफ़ हो गया था. इसी के बाद चिराग पासवान को सीधे पार्टी के संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था.
पार्टी की किस्मत तब पलटी जब 2014 में पार्टी ने दोबारा एनडीए में आने का फ़ैसला किया, पार्टी के इस फ़ैसले में चिराग पासवान की भूमिका सबसे बड़ी मानी जाती रही है. रामविलास पासवान के राज्यसभा सदस्य बनने के बाद हाल ही में चिराग पासवान को लोकसभा में पार्टी का नेता बनाया गया है. चिराग पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं.
पार्टी पर लगता रहा है परिवारवाद का आरोप
लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना 28 नवम्बर 2000 को की गई थी. तबसे लेकर अबतक रामविलास पासवान ही पार्टी के अध्यक्ष हैं. चिराग पासवान के अलावा रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष हैं, जबकि एक और भाई रामचन्द्र पासवान पार्टी के एक प्रमुख संगठन दलित सेना के अध्यक्ष थे. रामचन्द्र पासवान का हाल ही में निधन हो गया. रामचन्द्र पासवान के बेटे प्रिंस राज युवा एलजेपी के अध्यक्ष हैं. रामचन्द्र पासवान के निधन से खाली हुई समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए होनेवाले उपचुनाव में प्रिंस राज को ही टिकट मिलने की संभावना है.
यह भी पढें-
कश्मीर को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल पर ट्रंप ने इमरान से पूछा- कहां से लाते हो ऐसे पत्रकार?
इमरान खान का कश्मीर कार्ड एक बार फिर फेल, ट्रंप बोले- मध्यस्थता तभी जब भारत तैयार
सबूतों के साथ बेनकाब होगा पाकिस्तान, भारत के पास है कश्मीर में सक्रिय 273 आतंकियों का पूरा ब्योरा
तय नहीं था कोई कार्यक्रम, अचानक जलवायु परिवर्तन पर पीएम मोदी का भाषण सुनने पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप