पटना: एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अब नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है. एनडीए में शामिल जेडीयू और बीजेपी के नेता भले ही जल्द सीट बंटवारे की बात कर रहे हों लेकिन उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने शनिवार को बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नागमणि ने शनिवार को कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर आरएलएसपी को चिढ़ाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें एनडीए को छोड़कर महागठबंधन में जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का यह दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कोई वोटबैंक नहीं है लेकिन उसे आकाश में घुमाया जा रहा है और आरएलएसपी को चिढ़ाया जा रहा है.
गौरतलब है कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में बिहार की 40 सीटों के बंटवारे के लिए बीजेपी, एलजेपी और जेडीयू में बातचीत चल रही है लेकिन अब तक इसमें आरएलएसपी को इस बातचीत में शामिल नहीं किया गया है. वहीं सीट बंटवारे को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिल चुके हैं.