जमुई: बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नक्सलियों ने एक ग्रामीण की उसके परिजनों के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, खलारी गांव में शुक्रवार की रात हथियारबंद नक्सलियों ने धावा बोल दिया. वहां रीतलाल यादव को उसके घर से बाहर निकालकर परिवारवालों के सामने हाथ-पैर बांधकर गोली मारकर हत्या कर दी.


पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नक्सली घटना को अंजाम देने के बाद वापस जंगल की ओर फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से एक पर्चा बरामद किया है. इसमें नक्सलियों ने मृतक पर पुलिस का मुखबिर (गुप्तचर) होने का आरोप लगाया है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है. नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान प्रारंभ कर दिया है.