पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बयान दिया है. दरअसल तेजस्वी यादव ने उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल होने का न्यौता दिया था, जिसे उपेंद्र कुशवाहा ने ठुकरा दिया. इसी से जुड़े एक सवाल पर तेजस्वी यादव ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि अभी वे ना ना कर रहे हैं, शायद कंफ्यूज होंगे. उन्होंने कहा, ''ना ना कहते हो गया प्यार...अभी मना कर रहे हैं...शायद कन्फ्यूज होंगे...पॉलिटिक्स है ना.'' महागठबंधन में काफी जगह है.


तेजस्वी यादव ने कहा कि दोनों भाईयों के बीच कोई झगड़ा नहीं है. तेजप्रताप के बयान के बाद ऐसी अटकलें लगाईं जा रही थीं कि दोनों भाईयों के बीच कुछ खटपट है. तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने कहा था, ''कुछ असामजिक तत्व पार्टी में हैं...जो मेरा, तेजस्वी, मीसा भारती और राबड़ी देवी का नाम लेकर गलत काम करते हैं. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. जब मैंने ये बात पत्नी को बताई तो वो शॉक्ड हो गईं.'' तेजस्वी यादव ने इस बयान पर कहा कि भाभी अब शॉक्ड नहीं हैं. तेजस्वी यादव ने कहा, ''बड़े भाई का पैर छूकर आशीर्वाद लेता हूं. दोनों भाई मिलकर पार्टी का काम करेंगे. '' उन्होंने कहा कि बिहार में आरजेडी बड़ी पार्टी है तो केंद्र में कांग्रेस पार्टी बड़ी है.


वहीं बिहार के गया जिले में गैंगरेप की घटना पर नीतीश कुमार पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा, ''बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए. गया में सामूहिक बलात्कार की घटना ने शर्मसार कर दिया. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि अगर कोई असुरक्षित महसूस करता है तो उसके लिए राजभवन का दरवाजा खुला हुआ है. इससे ये बात तो साबित हो गई कि नीतीश अब कठपुतली बन गए हैं. ऐसे में बिहार में राष्ट्रपति शासन लग जाए.''


यहां देखें वीडियो