नीतीश सरकार ने की नई 'मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना' की घोषणा, हर साल मिलेंगे 4800 रुपये
इस पेंशन योजना में लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन और बैंक खातों का आधार से लिंक करने का काम मार्च 2019 से जुलाई 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा.
पटना: बिहार में 60 साल से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों को सम्मानपूर्वक जीने के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से नई पेंशन योजना मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लागू की जाएगी. ये रिटायर्ड पेंशनधारी सरकारी कर्मियों को छोड़कर सभी आयु वर्ग के वृद्धजनों के लिए होगी. इस योजना के अंतर्गत उन वृद्ध लोगों को अन्य पेंशन योजना के तहत 400 रुपये हर महीने पेंशन का फायदा मिल सकेगा जो अभी तक अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन से वंचित थे.
इस पेंशन योजना में लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन और बैंक खातों का आधार से लिंक करने का काम मार्च 2019 से जुलाई 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा. इस योजना का लाभ अप्रैल 2019 से दिया जाएगा और इसकी राशि अगस्त 2019 से सीधा लाभार्थियों के खाते में भेजा जाएगा.
बिहार के पत्रकारों के लिए पेंशन योजना लागू करने का भी एलान
बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना 2019 के तहत ऐसे समस्त मीडियाकर्मी जो एक या अधिक पत्र-पत्रिका या मीडिया चैनल में नियमित पत्रकार के रूप में 20 सालों तक काम करने के बाद रिटायर हों और पेंशनधारी न हों उन्हें 6000 रुपये हर महीने दिया जाएगा. यह पेंशन उन्हें आजीवन मिलेगा और उनकी मृत्यु के बाद उनके आश्रित पत्नी या पति को 3000 रुपए प्रति माह की दर से यह सम्मान पेंशन प्राप्त करने के हकदार होंगे.
इसके अंतर्गत पत्रकार छायाकार, संपादक ,समाचार संपादक, उप संपादक, व्यंग चित्रकार आदि शामिल होंगे. मीडिया के अंतर्गत दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक समाचार पत्र, पत्रिका समाचार एजेंसी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, न्यूज़ चैनल, न्यूज़ पोर्टल शामिल हैं. यह राशि सीधे अकाउंट में दी जाएगी.
यह भी देखें