पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सबका चेहरा अच्छा है. गौरतलब है कि सीट बंटवारे के मुद्दे पर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. इसके साथ ही इस बात को लेकर भी चर्चा जोरो पर है कि 2019 लोकसभा में बिहार का चेहरा कौन होगा? राजनीतिक सवालों को टालते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ''आज इफ्तार का दिन है. आज विशिष्ट अवसर है इस बात पर अलग से बात करेंगे. सबका चेहरा अच्छा है.''


मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने कहा, ''सब लोगों को शुभकामनाएं. समाज में शांति, सद्भावना और प्रेम का माहौल रहे दुआ करते हैं. हर धर्म के प्रति आदर और सम्मान का भाव रखना चाहिए. उम्मीद करते हैं सब लोगों की दुआएं कुबूल हो. प्रदेश में खूब प्रगति हो. दुआ करे कि सूखा और बाढ़ की स्थिति ना बने.''


जेडीयू महासचिव के सी त्यागी कह चुके हैं कि जेडीयू बिहार में बड़ी पार्टी है और नीतीश कुमार के चेहरे पर ही बिहार में चुनाव लड़ा जाएगा. वहीं आज बीजेपी के बड़े नेताओं ने साफ कहा कि नीतीश कुमार ही बड़े भाई और बिहार में एनडीए के नेता हैं.


ऐसी चर्चा है कि जेडीयू 2009 के फॉर्मूले के हिसाब से 40 में से 25 सीट चाहती है. ऐसे में बाकी बची 15 सीटों में से छह एलजेपी और तीन आरएलएसपी को मिलेंगी. यानी इस फॉर्मूले के तहत बीजेपी बिहार में 6 सीटों पर ही लड़ पाएगी. ये एक नामुमकिन स्थिति नज़र आती है. नीतीश कुमार की इस मांग से एनडीए के वोटरों में भ्रम का माहौल पनप सकता है और बीजेपी और जेडीयू दोनों को ही को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.