पटना: बिहार में एनडीए के महाभोज में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा नहीं पहुंचे. आज शाम सात बजे बीजेपी ने एनडीए के सभी दलों को न्योता दिया था. सीएम नीतीश कुमार और रामविलास पासवान का बीजेपी नेता सुशील मोदी ने स्वागत किया. इस डिनर में एलजेपी सांसद चिराग पासवान भी शरीक हुए. हॉल में सांसद, विधायक, विधान परिषद के सदस्य और पार्टी के पदाधिकारी आए थे. डिनर में नेता तो आए थे लेकिन सभी के चेहरे पर आशंकाओं के भाव साफ दिख रहे थे. सीटों को लेकर जो खींचतान चल रही है उसका असर भी दिख रहा था.
बीजेपी नेताओं के चेहरे पर दिखी खुशी
केंद्र में मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर आयोजित इस भोज में बीजेपी नेताओं के चेहरे पर खुशी थी. इस अवसर पर एक बुकलेट भी जारी किया गया था. बाद में जेडीयू के राज्य सभा सांसद के विरोध के बाद उसे बन्द करा दिया गया. आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा के नहीं आने पर सवाल उठे पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि उनके प्रतिनिधि सांसद आए हैं.
गौरतलब है कि बिहार में सीटों को लेकर टकराव चल रहा है. इस बीच आज उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी ने पांच सीटों पर किया दावा है. वहीं आएलएसपी के कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि ने आज कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट किया जाए.