बिहार: नीतीश कुमार बोले- मुफ्त में बिजली देना गलत बात है
नीतीश कुमार ने कहा है कि मुफ्त में बिजली देना गलत बात है.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मुफ्त में बिजली देना गलत है. नीतीश कुमार ने यह बात बिहार विधान सभा में बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद देने के दौरान कही.चर्चा के दौरान नीतीश कुमार ने कहा, "कृषि कार्य के लिए हमलोगों ने बिजली का दर घटाकर के मात्र 75 पैसा कर किया. कई लोग कहते हैं मुफ्त में क्यों नहीं, मैं कहूंगा इससे बढ़कर के कोई दूसरा गलत काम हो ही नहीं सकता है.''
नीतीश ने आगे कहा, 'यह काम पंजाब ने शुरू किया. उसने अपना क्या बुरा हाल कर लिया . वहीं अगर दिल्ली में किसी को वो 200 यूनिट बिजली फ्री देने से वोट मिल गया तो उसकी क्या स्थिति होने वाली है यह किसी को पता नहीं है.बिजली कभी मुफ्त में नहीं देना चाहिए. कम दर पर देना चाहिए लेकिन मुफ्त नहीं देना चाहिए.''
पीएम आवास योजना से जो छूटेगा उसे हम देंगे आवास नीतीश कुमार ने कहा,'' प्रधानमंत्री आवास योजना में जिसका नाम छूट गया, उसको मुख्यमंत्री आवास योजना से हमलोग आवास देंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना में यदि नाम है लेकिन उसके पास जमीन नहीं है तो उनको जमीन खरीदने के लिए 60 हजार रू का प्रावधान कर दिया गया है. जरूरत पड़ेगा तो मैं बताना चाहता हूं कि उसको और बढ़ाया जा सकता है . हमलोग चाहते हैं कि सबका मकान बन जाए. सबका आवास बन जाए.
चमकी बुखार पीड़ितों को ऐसी सहायता जो कभी नही मिली.
नीतीश कुमार ने आगे कहा,'' जिला प्रशासन की ओर से सभी ग्रामीण हाट, प्राइमरी हेल्थ सेंटर एवं मुख्य चौराहों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है. एवं इसका प्रचार-प्रसार भी किया गया है .अनेक जगह पर एम्बुलेंस रहेंगे ताकि किसी को किसी प्रकार की कठिनाई हो तो तत्काल वह अस्पताल पहुंच सके.
बच्चों को स्कूल में दूध मिलेगा नीतीश कुमार ने कहा,''विभाग के द्वारा सभी विद्यालयों में उन पांच प्रखंड के जितने भी विद्यालय हैं जिसमें मध्याह्न भोजन होता है उस मध्याह्न भोजन के साथ उन पांच प्रखंडों में सभी बच्चे-बच्चियों को दूध उसके साथ देने के काम पर कार्रवाई की जा रही है .
पोर्न साइट पर रोक लगे. बच्चों को पढ़ाया जाएगा.
नीतीश कुमार ने कहा,'' इसके अलावे हमने एक सुझाव और दिया है कि यह जो सबसे खतरनाक और गंदी चीज जो दुनिया में आई है वह पोर्न-साईट है. गंदी चीज लोग देख रहे हैं. इसपर रोक लगे.''