पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक समय था जब लोग बच्चों को अंधेरा होते ही भूत का नाम लेकर डराते थे. लोग कहते थे अंदर चलो बाहर भूत है. सीएम नीतीश ने कहा कि आज बिहार से भूत को भगा दिया. अब भूत से डरने की ज़रूरत नहीं है. गुरुवार को बिहार में हर घर बिजली योजना के पूरा होने पर सम्मान समारोह का मौका था. सम्मान समारोह में खचाखच भरे बापू सभागार में लोगों ने भूत भगाने की बात सुनकर खूब तालियां बजाई और हंसी के फव्वारे छूट गए.



हॉल में मौजूद लोगों में इस बात पर खूब चर्चा हुई. बिहार में नीतीश कुमार ने चुनाव के समय सात निश्चय के तहत हर घर बिजली को 31 दिसंबर 2018 तक बिजली देने का ऐलान किया था लेकिन इस लक्ष्य को 65 दिन पहले ही पूरा कर लिया गया. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में आज हर घर में बिजली पहुंच गई है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अगली चुनौती जर्जर बिजली के तार बदलने की है. इसे 31 दिसंबर 2019 तक बदल देने का एलान किया. नीतीश ने कहा कि बिहार में सबसे पहले हर घर बिजली पहुंचाने की शुरुआत की गई, जिसे भारत सरकार ने सौभाग्य योजना के रूप में अपनाया.