पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में मिले सरकारी बंगला 7 सर्कुलर रोड को उसी वक्त छोड़ दिया था जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था. सरकार के सूत्रों के मुताबिक पटना के 1 अणे मार्ग मुख्यमंत्री आवास के रूप में चिन्हित है. पिछले एक साल से मुख्यमंत्री आवास में रेट्रोफिटिंग और मरम्मत का काम चल रहा है इसलिए 7 सर्कुलर रोड को सीएम के कैंप हाउस के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.


हाई कोर्ट ने हलफनामा दायर कर सरकार को जवाब देने को कहा है


सूत्रों के मुताबिक अगले एक महीने में मरम्मत का काम पूरा हो जाएगा. मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत उसी समय पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते आवंटित 7 सर्कुलर रोड छोड़ने का मन बना लिया था. सरकार में इस बात को सूचना दी जा चुकी थी. आज पटना हाई कोर्ट ने नीतीश कुमार समेत पांच अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों को नोटिस जारी किया है कि क्यों न बंगला के आवंटन को रद्द कर दिया जाए. कोर्ट ने 11 फरवरी को सरकार को भी हलफनामा दायर कर जवाब देने को कहा है.


यह भी देखें