नई दिल्ली: कांग्रेस में शामिल हुए कीर्ति आजाद ने दरभंगा पहुंचते ही विवादित बयान दे दिया. कई कांग्रेसी नेताओं का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि पहले बूथ लूट होती थी और 1999 के लोकसभा चुनाव में उनके लिए भी लोगों ने बूथ लूटा. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पिता जी के समय भी बूथ लूटा जाता था. अब इसको लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कीर्ति आजाद पर निशाना साधा है.


नित्यानंद राय ने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति रही है, बूथ लूटने की. बूथ लूटनेवाला कभी विकास की बात नहीं कर सकता. इस बार कीर्ति आजाद की जमानत जब्त होगी. उन्होंने कहा कि कीर्ति आजाद जब भी बीजेपी में रहे बूथ लूटकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें नहीं जिताया है. वहां के कार्यकर्ता और लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की नीति और कर्मठता को देखकर उन्हें जिताया था. वे कांग्रेस में गए हैं, जहां लोकतंत्र की हत्या की जाती है.


कीर्ति आजाद ने कहा, ''हमारी यह घर वापसी है क्योंकि हम जन्म से कांग्रेसी हैं. बीजेपी सबसे बड़ी साम्प्रदायिक पार्टी है.'' कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार दरभंगा पहुचे कीर्ति आजाद को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. कीर्ति आजाद के स्वागत के लिए कई कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए जिससे मंच टूट गया. इस मंच पर मौजूद कई नेता नीचे गिर गएं. इस दौरान उन्हें हल्की चोटें आईं. मंच से गिरने की बात पर उन्होंने कहा कि पहले ही इतना चोट खा चुका हूं कि अब क्या चोट लगेगी. मंच पर कीर्ति आजाद के साथ बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी साथ थे.


यह भी देखें