एक्सप्लोरर
Advertisement
बिहार: महागठबंधन में एक भी ब्राह्मण उम्मीदवार नहीं, मांझी की पार्टी ने जताई नाराजगी
हम पार्टी के मीडिया प्रभारी ने कहा कि अभी भी समय है. ब्राह्मण समाज से किसी उम्मीदवार को टिकट देकर सम्मान देने का काम किया जा सकता है. नहीं तो इस समाज की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है.
Lok Sabha Election 2019: जीतन राम मांझी की पार्टी ने महागठबंधन की ओर से एक भी ब्राह्मण उम्मीदवार खड़ा नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है. पार्टी के मीडिया प्रभारी ने कहा है कि टिकट नहीं दिए जाने से ब्राह्मण समाज की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि महागठबंधन से एक ब्राह्मण उम्मीदवार होना चाहिए था. उन्होंने महागठबंधन से लोकसभा में ब्राह्मण उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज को महागठबंधन से ऐसी उम्मीद नहीं थी.
हम पार्टी के नेता ने कहा कि महागठबंधन में इस समाज से कई समर्पित नेता हैं किसी एक को भी टिकट देकर उन्हें सम्मानित किया सकता था. उन्होंने महागठबंधन के नेताओं से अपील की है कि अभी भी समय है. टिकट देकर ब्राह्मण समाज को भी सम्मान देने का काम करें.
बता दें कि महागठबंधन में सीटों का जो बंटवारा हुआ है उसमें मांझी की पार्टी को तीन सीटें दी गई हैं. इसमें नालंदा, औरंगाबाद और गया शामिल है. गया से खुद जीतन राम मांझी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया है. गया सीट पर पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को वोटिंग होगी. नतीजे 23 मई को आएंगे. बिहार में कुल सात चरणों में चुनाव होने हैं.
यह भी देखें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion