पटना: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 28 साल बाद कांग्रेस जनसभा करने जा रही है. 3 फरवरी को ऐतिहासिक गांधी मैदान में राहुल गांधी की रैली होनी है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि 2 फरवरी की रात से ही लोग यहां आने लगेंगे. उनके ठहरने और खाने पीने का भी इंतजाम किया गया है.
छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के सीएम होंगे शरीक
गोहिल ने कहा कि 3 फरवरी को 11 बजे दिन में होने वाली रैली में महागठबंधन के सभी साथी इस रैली में मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन के साथी तेजस्वी यादव, शरद यादव, जीतन राम मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा, मुकेश सहनी और लेफ्ट की तीनों पार्टियों के साथी भी रैली में भाग लेंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री को भी निमंत्रण दिया है. वे भी इस रैली का हिस्सा होंगे.
अनंत सिंह की 'नो एंट्री'
वहीं अनंत सिंह के रैली में शामिल होने के सवाल पर गोहिल ने कहा कि 3 फरवरी की रैली में हम किसी नए चेहरे को शामिल नहीं कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी की रैली के बाद जो लोग जुड़ना चाहते हैं, हम गठबंधन के साथियों की मदद से उन्हें जोड़ने का काम करेंगे. जब भी कोई पार्टी से जुड़ेगा तो उसे प्रेस वार्ता में पूरे डंके की चोट पर कहने का काम करेंगे.
वहीं बिहार से राज्यसभा सांसद और कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के मुखिया अखिलेश सिंह ने कहा कि उन्होंने पिछले डेढ़ महीनों में 400 से ज्यादा आमंत्रण सभाएं की हैं. पूरे बिहार में जाकर सभी लोगों से इसमें शामिल होने का आग्रह किया है. पूरे देश में राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी है. बिहार में उनकी लोकप्रियता को लेकर लोगों में और ज्यादा उत्साह है.
यह भी देखें