पटना: कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच पटना के डीएम कुमार रवि ने कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए की गई समीक्षा में पाया गया कि होम क्वारंटाइन में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या है 3843 है. जिसमें विदेश यात्रा से आने वाले व्यक्तियों की संख्या 937 है.


इसके अलावा सभी प्रखंड और नगर निकायों से मिले डाटा की मॉनिटरिंग की जा रही है. सरकार की ऐप की मदद से भी ये काम किया जा रहा है. सही डाटा की अपलोडिंग आपदा प्रबंधन विभाग की वेबसाइट पर की जा रही है. स्थिति बिगड़ने पर होटल से लेकर सरकारी भवन तक क्वारंटाइन सेंटर स्थापित करने के लिए प्रशासन ने जगह चुन ली है.


जिलाधिकारी ने सर्वे करने का दिया निर्देश


इसके अलावा ई-पास के लिए सोमवार को कूल 204 आवेदन ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें 131 आवेदन पदाधिकारी स्तर से हैं. साथ ही 73 आवेदन जिला स्तर पर प्राप्त हुए हैं. जिलाधिकारी ने पटना जिले के सभी श्रम अधीक्षकों को मजदूरों का सर्वे करने को कहा है.


मजदूरों को राहत केंद्रों में पहुंचाने के दिए निर्देश


उन्होंने मजदूरों की पहचान करने और उन्हें आवश्यकतानुसार नजदीक के आपदा राहत केंद्रों में में पहुंचाने का निर्देश दिया है. साथ ही मजदूरों के संबंध में समय-समय पर जिला नियंत्रण कक्ष को बताते रहने का निर्देश दिया है.


जिलाधिकारी ने कहा है कि आपदा घोषित होने के बाद भी कई अधिकारी और कर्मचारी गायब पाए जा रहे हैं. ऐसे में उनके खिलाफ लापरवाही का मामले में सुनवाई होगी.


71 किराना दुकानों की जांच की गई


पटना में  71 किराना दुकान की जांच की गई है और सप्लाई देने में कोताही के मामले में कुल 29 शिकायतें मिली हैं. डीएम कुमार रवि ने कहा कि कई स्थानों पर आपदा राहत केंद्र खोले गए हैं और निर्धन लोगों की मदद की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


मुंबई: 800 लोगों का पेट भरने के लिए बच्चों ने तोड़े अपने गुल्लक, जरूरतमंदों को पहुंचाया राशन


दिल्ली: रैन बसेरे में जाने से डर रहे हैं कुछ प्रवासी, सरकार को विश्वास दिलाने की है जरूरत