पटना: बिहार में नीतीश सरकार ने शराबबंदी कर रखी है लेकिन नीतीश सरकार के शराबबंदी कानून का उनके अधिकारियों द्वारा ही खुलकर मखौल उड़ाया जा रहा है. कानून और सरकार के कड़े रुख के कारण अब अधिकारियों ने शराब पीने का ठिकाना बदल दिया है. बिहार से सटे पड़ोसी देश नेपाल जाकर अधिकारी शराब , शबाब और कबाब का मज़ा ले रहे हैं.  बिहार में वैसे तो पूर्ण शराबबंदी है पर एक वीडियो सरकार के शराबबंदी कानून का पोल खोल रहा है.


क्या है मामला

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है ऐसे में शराब पीने की लत से मजबूर अधिकारियों का अड्डा पड़ोसी मुल्क नेपाल बन गया है. नेपाल के एक पब में ये अधिकारी अपना शौक पूरा करने पहुंच गए. एक वीडियो सामने आया है जिसमें अधिकारी दारू के साथ-साथ लड़की के साथ अश्लील हरकतें करते दिख रहे हैं. दरअसल बगहा ज़िले के इस वीडियो में दो प्रखंड में तैनात ब्लॉक कोऑपरेटिव ऑफिसर, सह एसएफसी, गोदाम प्रबन्धक कुछ लोगों के साथ नेपाल में शराब पीते हुए दिख रहे हैं.


बता दें कि शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए सभी सरकारी मुलाजिमों को शराब के सेवन न करने कि शपथ दिलाई गई है. इस लिए वह अब बिहार छोड़ नेपाल में शराब सेवन और मौज मस्ती करने में लग गए हैं.


जब मीडिया ने उनसे इसको लेकर सवाल पूछा तो वो खुद ही कैमरे के सामने स्वीकार भी कर रहे हैं कि वह सरकारी कर्मचारी हैं और शराब न पीने की ओथ ले रखी है. इन अधिकारियों की पहचान की बात करें तो इनमें एक व्यक्ति बगहा 2 ब्लॉक कोऑपरेटिव ऑफिसर सतीश कुमार शर्मा हैं. उनसे जब वीडियो को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें फसाने और उनकी छवि को धूमिल करने की साज़िश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि वह कभी नेपाल नहीं गए.



बता दें कि हाल में ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने भी इस बात का दावा किया था कि बिहार के अफसर, नेता , मंत्री शराब पीते हैं और इसकी जांच कराई जाए.


यह भी पढ़ें-

जामिया यूनिवर्सिटी हिंसा: Video के जवाब में Video से बदला माहौल, मामले ने लिया राजनीतिक रंग

सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन पर SC का फैसला आज, कमांडिंग पद पर भी आ सकता है आदेश