पटनाः बिहार के गोपालगंज जिले में एक बड़ा नाव हादसा हुआ है. नाव पलटने के कारण गंडक नदी में करीब एक दर्जन लोग लापता हो गए हैं. जबकि एक महिला का शव समेत चार लोगों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला लिया. घटना जिले के यादोपुर थानाक्षेत्र के मेहंदिया गांव के नजदीक की है. बताया जाता है की छोटी सी नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे. सभी लोग नदी की दूसरी तरफ खेती बारी का काम और खर काटने के लिए जा रहे थे. ज्यादा दबाव की वजह से नाव बीच नदी में पलट गई.


मृतका का नाम उषा देवी बताया जा रहा है. मृतक के बेटे सोनू कुमार ने बताया की नाव पर दो दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे. क्षमता से ज्यादा सवारी होने की वजह से नाव बीच नदी में पलट गई.


नाव पलटने के बाद कई लोगों ने तैर कर अपनी जान बचा ली. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक सभी ग्रामीण कोटवा गांव के ही रहने वाले है.


सभी लोग नदी के पार खेत में काम करने जा रहे थे. हादसा बीच नदी में हुआ है इस कारण प्रशासन को रेस्क्यू करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लापता लोगों में बच्चे, लड़कियां और महिलाएं शामिल हैं.


ममता बनर्जी ने प्रशांत किशोर को दिया राज्य सभा जाने का ऑफर, PK का न इनकार न इकरार