बिहार: EVM से होगा पंचायत उपचुनाव, मंत्रिपरिषद की बैठक में हुआ फैसला
मंत्रिपरिषद ने पंचायत उपचुनाव ईवीएम से कराने का फैसला किया है. बिहार में पहली बार पंचायत चुनाव ईवीएम के जरिए कराया जाएगा.
पटना: बिहार में आगामी मार्च महीने में होने वाला पंचायत उपचुनाव ईवीएम से कराया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इस बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद ने पंचायत उपचुनाव ईवीएम से कराने का फैसला किया है. बिहार में पहली बार पंचायत चुनाव ईवीएम के जरिए कराया जाएगा.
संजय कुमार ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने सड़क संपर्क योजना के तहत पांच जिले- औरंगाबाद, गया, जमुई, बांका और मुजफ्फरपुर में 13 पथ के लिए करीब 410 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है. इसके साथ ही कुछ अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.
बिहार: मार्च में पटना मेट्रो परियोजना की आधारशिला रख सकते हैं पीएम मोदी
प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि साल 2018 में कम वर्षा के कारण पैदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए 24 जिलों के कुल 280 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है.
यह भी देखें