पटना: रविवार को पप्पू यादव ने बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से पटना में मुलाकात की. पप्पु यादव से मुलाकात पर गोहिल ने कहा कि वे हमारे महागठबंधन के साथ थे और लड़े थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पप्पू यादव साथ रहेंगे या नहीं ये सब मिलकर तय करेंगे. जब विचारधारा की बात आती है तब खुदगर्जी बीच में नहीं आती है. आगे भी सेक्यूलर विचारधारा के लोग आएंगे.
बता दें कि तेजस्वी यादव ये साफ कर चुके हैं कि महागठबंधन में पप्पू यादव की एंट्री नहीं होगी. गोहिल ने कहा कि लालू यादव आरजेडी प्रमुख हैं और जीतनराम मांझी भी हमारे साथ हैं. जब सही वक्त आएगा हमलोग साथ बैठकर जो करना होगा तय कर लेंगे. गोहिल ने कहा कि सीटों को लेकर न ही पप्पू यादव ने कोई बात छेड़ी और न मैं करता हूं. वहीं पप्पू यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि शक्ति सिंह गोहिल से मुलाकात के दौरान देश और प्रदेश की राजनीतिक घटनाक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई.
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, ''मैं कुछ कह रहा हूं, मेरे कार्यकर्ता कुछ कह सकते हैं. हमारे यहां नरेंद्र मोदी जैसा नहीं है कि इंटरनल डेमोक्रेसी नहीं है. लालू सुलझे हुए अनुभवी नेता हैं. अगर उन्होंने मोदी जी का साथ दिया होता तो वे पाक साफ हो गए होते. वे कोर्ट जेल के चक्कर नहीं लगा रहे होते.''