पटना: जन अधिकार पार्टी प्रमुख मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के बीच कल देर रात बैठक के बाद सोमवार को कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी आरजेडी के भीतर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई. पप्पू यादव ने रविवार को देर रात पटना स्थित कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में गोहिल से मुलाकात की थी.
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए गोहिल ने पप्पू यादव से मुलाकात को बहुत महत्व नहीं दिए जाने की बात करते हुए इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया था. गौरतलब है कि पप्पू यादव की पत्नी रणजीत रंजन कांग्रेस सांसद हैं.
पप्पू यादव की गोहिल से मुलाकात को उनके साथ अगले लोकसभा चुनाव को लेकर आपसी सहमति पर विचार की अटकलें लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर आरजेडी विधायक और प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर शामिल हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी नए घटक को शामिल करने के संबंध में निर्णय अकेले कांग्रेस की तरफ से नहीं लिया जा सकता है.
आरजेडी प्रमुख लालू यादव के पुत्र और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में कहा था कि पप्पू यादव के लिए महागठबंधन में कोई जगह नहीं है. गौरतलब है कि पप्पू यादव पिछले लोकसभा चुनाव में आरजेडी के प्रत्याशी के तौर पर मधेपुरा से विजयी घोषित किए गए थे.
2015 में लालू यादव से मतभेद सामने आने के बाद उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से आरजेडी से उन्हें निष्कासित कर दिया गया था. इसके बाद पप्पू यादव ने जन अधिकार पार्टी बना ली थी.