पटना: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले न मिले पर जेडीयू और आरजेडी ने इसे मुद्दा बना लिया है. हाल ही में गृहमंत्री के सामने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने गुहार लगाई थी, जिसे अनसुना कर दिया गया. दोनों ही दलों में इस मुद्दे को लेकर पोस्टर वॉर शुरू हो गया है.
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न दिला पाने को लेकर आरजेडी ने एक पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह के सामने याचना करते हुए हाथ जोड़कर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाते हुए दिखाया है.
इस पूरे मामले पर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा जब चुनाव का समय आ गया, तब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अमित शाह के सामने हाथ जोड़कर विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे है. आखिर ये किससे मांग कर रहे हैं, लेने वाला देने वाला एक ही है. तीन-चार साल से डबल इंजन की सरकार में है. अभी तक विशेष राज्य के दर्जे पर चुप थे. जब तेजस्वी यादव ने विशेष राज्य की दर्जे की जोर शोर मांग उठाई और कहा कि केंद्र बिहार से सौतेला व्यवहार कर रही है. तब ये दिखावा कर रहे हैं.
उन्होने कहा कि पटना विश्वविधालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने के लिए भी, पूरे देश दुनिया ने देखा प्रधानमंत्री के सामने हाथ जोड़कर विनती कर रहे थे. फिर भी पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा नही दिया, विशेष पैकेज नही मिला,डबल इंजन का बिहार को कोई फायदा नही हुआ. इसी बात को समझाने के लिए पोस्टर तैयार किया गया है. उन्होने कहा कि इसके लिए माफी मांगनी चाहिए कि उन्होने जनता को धोखा दिया है. उन्होंने लालू प्रसाद द्वारा कराए गए विकास कार्यों की भी चर्चा की. उन्होंने आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार से बिहार को कोई फायदा नहीं हुआ है.
वहीं दूसरी तरफ जेडीयू ने भी एक पोस्टर जारी किया. जिसमें लालू यादव जेल के अंदर हैं. एक तरफ शाहबुद्दीन हैं. पोस्टर पर लिखा है कि बिहार विशेष राज्य का दर्जा मांग रहा है जबकि लालू विशेष कैदी का दर्जा मांग रहे हैं. सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने अपना अधिकारिक पोस्टर जारी किया. जेडीयू ने भी आरोप लगाए हैं. जेडीयू ने आरजेडी शासन में बिहार में अपराध बढ़ने और पिछड़ेपन का आरोप लगाया.
बिहार: विधान परिषद में चूहा लेकर पहुंचे RJD के MLC, राबड़ी देवी ने कहा- कार्रवाई करे सरकार