पटना: बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए पटना में लोगों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने की कवायद शुरू हो गई है. खासकर घनी आबादी वाले क्षेत्र में जैसे पटना सिटी, फुलवारी, दानापुर और गांधी मैदान इलाके में ड्रोन से निगरानी की जाएगी.


पटना के डीएम रवि ने बताया कि जो अभी कंटेनमेंट जोन में नहीं है उसके लिए विशेष अनुमति के लिए प्रावधान रखा है. जो अनुमति प्राप्त कार्यालय होंगे, नियम के अनुसार उसको खोलने की अनुमति हम लोग देंगे.


कोरोना वायरस के संक्रमण पर पैनी नजर


उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में अभी एक ही मामला है जो कल सामने आया है. जिला प्रशासन की सभी टीम उस पर मॉनिटरिंग कर रही है. साथ ही शख्स की कॉन्टेक्ट लीस्ट देखने के बाद 13 लोगों को क्वॉरंटाइन भी किया गया है. उन सभी मामलों पर कार्य किया जा रहा है.


क्या है कंटेनमेंट जोन


कंटेनमेंट जोन का मतलब ऐसा क्षेत्र जिसमें किसी तरह की आवागमन, पैदल, वाहन या किसी जरूरी काम से भी बाहर लोग नहीं निकल सकेंगे. उसमें यथा संभव प्रशासन की ओर से जरूरी चीजों की होम डिलीवरी की जाएगी. अभी कंटेनमेंट जोन दो जगह में हैं. एक पटना सिटी के सुल्तानगंज और एक खाजपुरा जो कल रात में एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद किया गया है.


बंद रहेंगी कमर्शियल दुकानें


डीएम ने कहा कि जो भी अभी कमर्शियल शॉप्स हैं वह बंद रहेंगे. जो छूट वाली दुकान है वही खुलेंगी, वो भी नियम के साथ. पटना शहर के अलग-अलग वार्डों में पांच-पांच टीम भी बनाई गई है जो निरंतर रूप से काम कर रही हैं.


ये भी पढ़ें-


COVID-19: प्रियंका से लेकर लेडी गागा ने किया कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया, वर्चुअल कंसर्ट में आए साथ


दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 लाख के पार, अबतक 1.65 लाख से ज्यादा लोगों की मौत