नई दिल्ली: बिहार पुलिस राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) और उसके सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों का नाम, पता, फोन नंबर और पेशे का ब्यौरा जुटा रही है. 28 मई 2019 को पटना के एसपी (स्पेशल ब्रांच) ने डिप्टी एसपी (स्पेशल ब्रांच) को ये ब्यौरा एक हफ्ते में जुटाकर देने के लिए एक चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में ये भी लिखा है कि इसे अति आवश्यक समझे. पदाधिकारियों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष या संयुक्त सचिव और ऐसे ही दूसरे पदभार संभाल रहे लोगों का ब्यौरा मांगा गया है.
इस चिट्ठी में आरएसएस के अलावा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण समिति, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, हिंदू राष्ट्र सेना, राष्ट्रीय सेविका समिति, शिक्षा भारती, दुर्गा वाहिनी, स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय रेलवे संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ, हिंदू महासभा, हिंदू युवा वाहिनी और हिंदू पुत्र संगठन का नाम शामिल हैं. पटना एसपी (स्पेशल ब्रांच) के नाम से ये चिट्ठी स्पेशल ब्रांच के सभी सभी क्षेत्रीय पुलिस उपाधीक्षक और सभी जिला स्पेशल ब्रांच पदाधिकारी को लिखा गया है.