बिहार: JDU ने जारी किया नया पोस्टर, लिखा- बिहार का अपराधी कौन ?
जेडीयू ने आरजेडी के खिलाफ जारी किए पोस्टर में लालू प्रसाद यादव को भृष्टाचारी बताया है.
पटना: बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने एक बार फिर पोस्टर जारी कर लालू की पार्टी पर हमला बोला है. पोस्टर वॉर की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नए पोस्टर में JDU ने बिहार की जनता से पूछा है कि बिहार में अपराधी कौन है?
इससे पहले मंगलवार को आरजेडी ने पोस्टर लगाकर नीतीश सरकार पर हमला किया था. आरजेडी के पोस्टर में लिखा था कि 15 साल में 55 घोटाले हुए. इसी के जवाब में जेडीयू ने आरजेडी के खिलाफ नया पोस्टर जारी किया है जिसमें लालू प्रसाद यादव को भृष्टाचारी बताया है.
पोस्टर में पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर हाथ जोड़े तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को एक साथ दिखाया गया है. जबकि तेजस्वी पर ईडी की नकेल कसने की कार्रवाई को भी पोस्टर में जगह दी गई है. इसके अलावा आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साथ शहाबुद्दीन और राजबल्लभ को सलाखों के पीछे दिखाया गया है.
बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज सिंह ने कहा, ''पोस्टर जिसने भी लगाया उसने सत्य को स्वीकार किया. पोस्टर "अपराधी कौन" में जिसको दर्शाया गया है वह नृशंस हत्या के सजायाफ्ता, भ्रष्टाचार के सजायाफ्ता, दुष्कर्म के सजायाफ्ता हैं और उनको अपराधी कहना तो स्वभाविक है. तीनों का गठजोड़ यह प्रमाणित करता है कि भ्रष्टाचार और अपराध का साक्षात मॉडल राष्ट्रीय जनता दल के पास है.''उन्होंने कहा,''पटियाला कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की पेशी, कब्रिस्तान की घेराबंदी दलित और अति पिछड़ा के सशक्तिकरण के लिए नहीं हुआ है बल्कि आर्थिक भ्रष्टाचार के लिए है. पोस्टर में केवल सच को दर्शाया है.''
वहीं आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जेडीयू पर घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा,'' जनता अब सब तय कर चुकी है. अब घोटालों को सरकार का जाना तय है.''