पटना: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. पोस्टर के जरिए पार्टियां माहौल बनाने की कोशिश में हैं. बिहार में सत्ताधारी जेडीयू ने मुख्यमंत्री की मुस्कुराती हुई तस्वीर के साथ एक पोस्टर जारी किया. इसमें लिखा था, ''क्यों करें विचार,ठीके तो है नीतीश कुमार.'' अब मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के नेताओं ने इसके जवाब में पोस्टर जारी किया है.


पोस्टर के जरिए आरजेडी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए लिखा, ''क्यों ना करें विचार, बिहार जो है बीमार.'' आरजेडी ने बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार की नाकामियों को उजागर किया है. पोस्टर में बिहार के नक्शे में चमकी बुखार, बाढ़, हत्या, सुखाड़, डकैती, अपहरण और लूट को दर्शाते हुए राज्य की कुव्यवस्था को दिखाया है. उधर जेडीयू कार्यालय के बाहर एक और पोस्टर लगा जिसपर लिखा है, ''सच्चा है, अच्छा है चलो, नीतीश के साथ चलें.''



गौरतलब है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू महागठबंधन का हिस्सा थी.जेडीयू ने आरजेडी के साथ मिलकर लड़ा था और उस समय पार्टी का नारा 'बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है' था. लेकिन बाद में नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग हो गए और दोबारा बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना लिया. जेडीयू का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव भी साथ लड़ा जाएगा. वहीं महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, हम, आरएलएसपी और वीआईपी पार्टी शामिल हैं.


एनडीए ने नीतीश कुमार को अपना चेहरा घोषित कर दिया है. वहीं आरजेडी भी ये एलान कर चुकी है कि साल 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव पार्टी का चेहरा होंगे. हालांकि महागठबंधन में तेजस्वी के नाम पर सहमति नहीं बनी है. जेडीयू इसको लेकर महागठबंधन पर निशाना भी साध चुकी है. उसका कहना है कि महागठबंधन में सीएम पद के कई दावेदार हैं.


बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे


कुल सीट- 243

आरजेडी- 80, जेडीयू- 71, बीजेपी- 53, कांग्रेस- 27, सीपीआई (एमएल)- 3, एलजेपी- 2, आरएलएसपी- 2, हम- 1 और निर्दलीय- 4.