पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस बार छठ पूजा नहीं करेंगी. लालू परिवार के बेहद करीबी और आरजेडी विधायक भोला यादव ने आज पटना में कहा कि राबड़ी देवी का शुगर बढ़ा हुआ है. ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर व्रत नहीं रखेंगी. हालांकि राबड़ी देवी ने पहले छठ करने का एलान किया था लेकिन पारिवारिक समस्या और बीमारी ने छठ पर्व पर ग्रहण लगा दिया. गौरतलब है कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी दी हुई है. वे मानने को तैयार नहीं हैं.
वहीं आज तेजस्वी यादव का जन्मदिन है लेकिन तेजप्रताप घर नहीं आए जिसको लेकर परेशानी है. भोला यादव ने मीडिया से अपील की है कि तेजप्रताप से जुड़े मामले को ज़्यादा तरजीह न दें. ये खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मीडिया में तलाक की खबर आने से लालू यादव की तबीयत पर बुरा असर पड़ रहा है. राबड़ी देवी की भी तबीयत ठीक नहीं है. इसी वजह से इस बार वे छठ पूजा नहीं करेंगी. इसके साथ ही तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए भोला यादव ने कहा कि वे 2020 में बिहार के मुख्यमंत्री बनें.
उधर तेज प्रताप हरिद्वार में डटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर गुंडे-मवाली भरे पड़े हैं. इस कारण पार्टी का नाम बदनाम हो रहा है. तेज प्रताप ने आगे कहा, ''मैंने साफ कह दिया कि समझौता नहीं होगा, तलाक की अर्जी दायर करेंगे. वो (एश्वर्या) अलग जिंदगी जिए मैं अलग जिउंगा." एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब हम दोनों में लड़ाई झगड़ा हुआ तो ऐश्वर्या की मम्मी कहती थी इससे अच्छा अलग हो जाओ. पूरे परिवार के सामने मुझे अपशब्द बोलती थीं.