पटना: बिहार में आई भीषण बाढ़ के बाद राहत कार्यों में दिखी नाकामी का ठीकरा बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से चूक हुई है. यही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि 'सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं.' बिहार में लंबे समय से बीजेपी-जेडीयू गठबंधन की सरकार है. लेकिन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अक्सर अलग-अलग मुद्दों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहे हैं.


बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा, ''मैं इतना ही कहूंगा कि कहीं न कहीं भारी चूक हुई है. गंभरीता को समझने में भूल हुई है. ऐसा नहीं था कि पटना ने 100 साल से कभी बाढ़ नहीं देखा हो. कंकड़बाग हमेशा डूबते रहा है. उनके बाद भी पंप की व्यवस्था नहीं है. कहीं न कहीं चूक हुई है. लेकिन अब हम प्रकृति के आगे लाचार हैं.''


गिरिराज सिंह बेगूसराय में आई बाढ़ को लेकर पहले से राज्य प्रशासन को आड़े हाथों ले रहे हैं. पिछले दिनों बेगूसराय दौरे के दौरान उन्होंने एक वरिष्ठ अधिकारी को फटकार लगाई थी. अब उन्होंने जेडीयू विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह का एक वीडियो साझा कर प्रशासन को आड़े हाथों लिया है.


उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''एक सप्ताह पहले मैंने अधिकारियों को चेतावनी दी तो बिहार सरकार के एक मंत्री उसके पक्ष में आ गए,अधिकारियों का राजनीतिकरण का दुष्परिणाम आज मटिहानी से JDU के माननीय MLA बोगो बाबू के पीड़ा के रूप में बाहर आया, पीड़ा व्यक्त करने हेतु कोटिशः धन्यवाद. सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं.''


Bihar Flood: पटना में पानी के साथ आए कचरों से फैल रही सड़ांध, बाढ़ से अब तक 40 की मौत


बोगो सिंह एक वीडियो में बेगुसराय में आई बाढ़ को लेकर प्रशासन को खरी-खोटी सुना रहे हैं. उनका कहना है कि राहत बचाव कार्य में प्रशासन को कोई दिलचस्पी नहीं है.





उन्होंने कहा, ''प्रशासन 100 प्रतिशत उदासीन है. मानवता से कोई मतलब नहीं है. एसी में बैठना और चार चक्का में बैठकर बांध से बांध का हाल चाल लेना और एनडीआरएफ के नाव पर बैठकर जल विहार करना, इसको हम मानवीय संवेदना नहीं मानते हैं. इतना ही नहीं लूट कर रहा है, भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर है. मवेशी मर रहे हैं. मवेशियों को खाना नहीं दिया जा रहा है.''


गिरिराज सिंह का नीतीश पर निशाना, अधिकारी पर भी भड़के, कहा- बेगूसराय के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है


आपको बता दें कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद बीजेपी बिहार में छोटे भाई की भूमिका में नहीं रहना चाहती है. बीजेपी के कई नेता समय-समय पर कहते रहे हैं कि अब नीतीश कुमार की जगह कोई उनकी पार्टी से मुख्यमंत्री बने. गिरिराज सिंह को भी मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग उठती रही है.