भभुआ: बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने कैमूर जिले के रामपुर बीडीओ वर्षा तरवे को एक शख्स से रिश्वत के तौर पर 1.15 लाख रुपये लेते हुए आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपाधीक्षक अक्षय कुमार ने बताया कि रामपुर प्रखंड की कुड़ारी पंचायत के मुखिया सत्येन्द्र कुमार सिंह ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्षा हर घर नल का जल योजना में पांच प्रतिशत कमीशन मांग रही हैं.


पूछताछ के बाद विशेष अदालत के सामने वर्षा को पेश किया जाएगा


अक्षय कुमार ने बताया कि सत्येंद्र ने आरोप लगाया था कि वर्षा 23 लाख रुपये की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति देने के एवज में उनसे 1.15 लाख रुपए की मांग कर रही है. अक्षय ने बताया कि सत्येंद्र कुमार सिंह के आरोप का सत्यापन किए जाने के बाद पुलिस उपाधीक्षक महाराजा कनिष्क कुमार सिंह के नेतृत्व में आई पटना स्थित ब्यूरो के मुख्यालय से आई एक टीम ने सत्येंद्र से रिश्वत लेते हुए वर्षा को उनके आवास से आज गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि उनसे पूछताछ किए जाने के बाद उन्हें ब्यूरो की टीम पटना स्थित निगरानी की विशेष अदालत में पेश करेगी.


यह भी पढ़ें: लालू यादव के साथ ब्रजेश ठाकुर की वायरल तस्वीर पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी, करीबी होने से किया इनकार


यह भी पढ़ें: तेजस्वी बोले- नीतीश की चुप्पी तुड़वा कर रहूंगा, सुशील मोदी का पलटवार- चारा घोटाले पर मुंह क्यों नहीं खोलते?