पटना: चुनावी मौसम में बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. लगातार नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इस बीच सुपौल से कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन ने अपने पति पप्पू यादव के महागठबंधन में आने की वकालत की. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसका फैसला आलाकमान को करना है. जब रंजीत रंजन से ये सवाल किया गया कि पप्पू यादव भी महागठबंधन में आना चाहते हैं तो इसपर उन्होंने कहा, ''ये पार्टी के आलाकमान तय करते हैं. अभी हमलोग विचार विमर्श कर रहे हैं. मुझे लगता है कि वो भी एक मजबूत कड़ी हैं. 17 तारीख को पता चल जाएगा.'' पप्पू यादव मधेपुरा से लोकसभा के सांसद हैं.


इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में महागठबंधन में कोई नाराज नहीं है लेकिन बीजेपी डरी हुई है. वहीं अनंत सिंह के कांग्रेस से चुनाव लड़ने की इच्छा पर उन्होंने कहा कि हर कोई अपनी तरफ से तैयारी कर रहा है लेकिन टिकट का फैसला तो आलाकमान को ही करना है.


वहीं यूपी में विपक्षी एकता के बिखराव को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी की सीट पर समाजवादी पार्टी और बीएसपी समझौता नहीं करती. महागठबंधन की जीत का दावा करते हुए रंजीत रंजन ने कहा कि इस बार का चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाएगा. इसमें किसान, महिला सुरक्षा, रोजगार और देश की आर्थिक स्थिति मुख्य रूप से शामिल हैं.


यह भी देखें