नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर हाउस कांड को लेकर पीएम मोदी और नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है. शेल्टर हाउस में बच्चियों के साथ दुष्कर्म मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा राहुल ने कहा कि यह कहानी उनकी है जिनमें से एक आश्वासन देता है और एक सुशासन देने का वादा करता है.


राहुल ने ट्वीट किया, ''आश्वासन बाबू (आश्वासन देने वाले) और सुशासन बाबू (सुशासन का वादा करने वाले) की कहानी....हमने सुना कि एक निर्वाचित व्यक्ति (मोदी) ने बेटी बचाओ का महज एक नारा दिया है.''





उन्होंने कहा, ‘आश्वासन बाबू’ और ‘सुशासन बाबू’ की कहानी . हमने सुना है, कि जिसको चुना है, उसने ‘बेटी बचाओ’ का सिर्फ़ नारा ही दिया है.


ट्वीट के साथ ही राहुल ने दुष्कर्म मामले पर एक खबर भी पोस्ट की. बता दें कि केंद्र की एनडीए सरकार ने ‘बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया. वहीं नीतीश कुमार के सुशासन के नारे के कारण उन्हें अक्सर सुशासन बाबू कहा जाता है. कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी पार्टियों ने मोदी पर ऐसे झूठे वादे करने तथा ऐसे आश्वासन देने के आरोप लगाए हैं जो कभी पूरे नहीं किए जाते.


शेल्टर हाउस में रहने वाली बच्चियों के साथ हुआ रेप


बता दें कि मुंबई के एक संस्थान ने अपनी समाज लेखा रिपोर्ट में दावा किया था कि यहां की कई लड़कियों ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की है. राज्य के समाज कल्याण विभाग ने इस संबंध में जून महीने की शुरुआत में प्राथमिकी दर्ज की थी. इस बालिका गृह को संचालित करने वाले एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) को भी ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया था. इस कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जा चुका है.


साथ ही यहां रहने वाली 34 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हुई है. आरोप है कि सात साल की एक बच्ची के साथ रेप की कोशिश के दौरान उसकी मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके शव को बालिका गृह परिसर में ही गड्ढे में दफना दिया गया है. कुल 44 लड़कियां इस बालिका गृह में रहती थीं.