पटना: जेडीयू के सीनियर नेता और पार्टी महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा एनडीए में सीटों को लेकर कोई मतभेद नहीं है. वहीं प्रशांत किशोर को लेकर उन्होंने कहा कि वे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं तो निश्चित रूप से लोकसभा चुनाव में उनकी भागीदारी रहेगी. एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए आरसीपी सिंह ने प्रशांत किशोर को नसीहत भी दी. उन्होंने कहा कि राजनीति में हमेशा वैसा नहीं होता जैसा आप सोचते हैं. ये देखना पड़ता है कि किस समय कौन सा वक्तव्य और कौन सी चाल पार्टी के लिए नुकसानदेह है. जाहिर है कि बीते दिनों में प्रशांत किशोर के बयान से पार्टी के कई नेता असहज हो गए थे.


जब उनसे ये पूछा गया कि जेडीयू के लिए सीटों का आधार क्या है, इस पर आरसीपी सिंह ने कहा कि हमने यही ध्यान रखा है कि पूरे बिहार के नौ प्रमंडल से हमारे उम्मीदवार खड़े हों. उन्होंने कहा कि एक सीट पर सिर्फ एक ही व्यक्ति को टिकट मिलता है, जिन्हें नहीं मिलता है उन्हें दुख तो होता ही है. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि वे विरोध में खड़ें हो जाते हैं. लेकिन इस बार चुनाव एनडीए और यूपीए के बीच होना है.

जेडीयू में कैंडिडेट सेलेक्शन का आधार क्या है, इसपर जेडीयू महासचिव ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार की सोच है कि उम्मीदवार ऐसा हो जिसकी समाज में साफ छवि हो. जिनपर हमारे कार्यकर्ताओं का भरोसा हो.

यह भी देखें