रामविलास पासवान की पार्टी LJP में टूट, बागी नेताओं का अलग पार्टी बनाने का एलान
बिहार की लोक जनश्क्ति पार्टी में टूट पड़ गई है. पार्टी के बागी नेताओं ने अलग पार्टी बना ली है.
नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए का हिस्सा रही राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी में टूट पड़ गई है. एलजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा ने एलजेपी से अलग होकर नई पार्टी बनाने का एलान कर दिया है.
गुरुवार को इस संबंध में सत्यामंद शर्मा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनके साथ 100 अन्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों ने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है. उन्होंने बयाया कि हम जल्द नई पार्टी बनाएंगे जिसका नाम लोक जनशक्ति पार्टी (सेक्यूलर) होगा.
सत्यामंद शर्मा के अलावा पार्टी के एक और वरिष्ठ नेता रमेश चंद्र कपूर ने राम विलास पासवान पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि वह परिवार के लिए पार्टी के मेहनती लोगं को नजरअंदाज कर रहे हैं.
बता दें कि हाल में बिहार की जिन चालिस सीटों में से 39 पर NDA ने जीत दर्ज की थी उसमें 6 सीटें एलजेपी की थी. राम विलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान समस्तीपुर से और बेटे चिराग पासवान जमुई लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे. राम विलास पासवान इस बार खुद चुनाव नहीं लड़े.
यह भी देखें