पटनाः बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. इसी क्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिए बिना नाम लिए कांग्रेस पर हमला बोला.


अपने ट्वीट में तेजस्वी ने कांग्रेस पार्टी को अहंकारी भी कहा. साथ ही कहा कि अगर चंद सीटों को बढ़ाने के लिए आप जिद्द बनाए रखते हैं तो संविधान में आस्था रखने वाले न्यायप्रिय देशवासी माफ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि इस समय देश के संविधान पर अभूतपूर्व संकट है.


तेजस्वी यादव ने कहा, ''संविधान और देश पर अभूतपूर्व संकट है. अगर अबकी बार विपक्ष से कोई रणनीतिक चुक हुई तो फिर देश में आम चुनाव होंगे या नहीं, कोई नहीं जानता? अगर अपनी चंद सीटें बढ़ाने और सहयोगियों की घटाने के लिए अहंकार नहीं छोड़ा तो संविधान में आस्था रखने वाले न्यायप्रिय देशवासी माफ़ नहीं करेंगे.''


बता दें कि तेजस्वी यादव का बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीटों के बंटवारे पर मामला अटका हुआ है. बिहार चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा है कि हमारी पार्टी बिहार में 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होनी बाकी है.


बिहार में महागठबंधन में 17 मार्च को सीटों की संख्या और सीटों के नाम का एलान होना है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार में कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसमें किशनगंज और सुपौल सीट शामिल है. सुपौल से रंजीत रंजन कांग्रेस की सांसद हैं. इस समय महागठबंधन में कांग्रेस के अलावा आरजेडी, आरएलएसपी, हम, मुकेश साहनी की पार्टी और वामदल शामिल है.


Lok Sabha Election 2019: बिहार में महागठबंधन में 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस


देखें वीडियोः बिहार एनडीए की आने वाली है लिस्ट, गिरिराज सिंह और शाहनवाज हुसैन की बदल सकती है सीट- सूत्र