लालू से मुलाकात के बाद पटना लौटे भोला यादव, कहा- सीट बंटवारे पर कल सब साफ हो जाएगा
भोला यादव ने कहा कि जब दो भाइयों के बीच बंटवारा किया जाता है तब भी देर हो जाती है. ये तो अलग-अलग पार्टियों का मामला है. उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन में कहीं कोई दिक्क्त नहीं है. कल तब सब कुछ साफ हो जाएगा.
पटना: बिहार में महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सस्पेंस बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच रांची में लालू यादव से मुलाकात करने के बाद पटना लौटे आरजेडी विधायक भोला यादव ने कहा कि लालू यादव सब देख रहे हैं, कल तक सब ठीक हो जाएगा. गौरतलब है कि सीटों को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के बीच पेंच फंसा हुआ है. वहीं लालू यादव के स्वास्थ्य के बार में उन्होंने कहा कि उनकी किडनी की इंफेक्शन में थोड़ा सुधार हुआ है. वे अभी ठीक हैं.
भोला यादव ने उदाहरण देते हुए कहा कि दो भाइयों के बीच भी बंटवारे में थोड़ी देरी हो जाती है. यह तो अलग-अलग पार्टियों की बात है. थोड़ी देर भी हो जाए तो कोई परेशानी नहीं है. कल तक सब ठीक हो जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस ने 11 सीटों पर दावा कर दिया है तो इसपर भोला यादव ने कहा कि सब लोग अपनी तरफ से दावा करते हैं. कल तक सब कुछ साफ हो जाएगा. तेजस्वी यादव भी कल पटना पहुंच रहे हैं.
यूपी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस को गठबंधन से अलग रखा, क्या बिहार में भी ऐसा होगा, इस पर आरजेडी नेता ने कहा कि हर जगह की स्थिति अलग होती है. यूपी में जैसी स्थिति थी वैसा उन्होंने किया, हमलोग यहां की स्थिति के मुताबिक फैसला करेंगे. महागठबंधन के साथ ही सब चुनाव लड़ेंगे.
यह भी देखें