पटना: बिहार में अखबारों और होर्डिंग्स के जरिए खुद मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी को लेकर अब प्रदेश के राजनेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने पुष्पम प्रिया चौधरी को लेकर अपनी राय जाहिर की.


प्रिया को लेकर शिवानंद तिवारी ने कहा, "यह बचपना है और आपलोग बचकाना बात का बतंगड़ बना रहे हैं. जब वो लड़की सात-आठ साल की थी तब से हम उसे जानते हैं. उनके दादा समता पार्टी के नेता उमाकांत चौधरी हम लोग एक समय साथ रहे हैं. वो विनोद चौधरी की बेटी हैं जो प्रोफेसर हैं और वह एमएलसी भी रहे हैं. उनके नॉमिनेशन में भी हम गए थे. हम इन बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं. मुख्यमंत्री बनना कोई मजाक है क्या, ऐसे ही कोई मुख्यमंत्री बन जाता है? यह मूर्खतापूर्ण सवाल है. समाज में चढ़ाने वाले लोग मिल जाते हैं. इतना संसाधन आया कहां से."


कौन हैं पुष्पम प्रिया चौधरी?


पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार के पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी को छोटी बेटी हैं. इनकी पढ़ाई लंदन से हुई है. प्रिया इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में खुद सूबे के सीएम पद का उम्मीदवार मानती हैं. वह प्लुर्ल्स नाम से एक संस्था भी चलाती हैं. प्रिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनके माता पिता प्रोफेसर हैं और चाचा दरभंगा जेडीयू के जिलाध्यक्ष हैं.


प्रिया के पिता विनोद चौधरी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि नीतीश कुमार ने उनका टिकट काट दिया लेकिन उनकी बेटी संघर्ष कर रही है. वो उनके साथ हैं.


ये भी पढ़ें


JDU नेता की बेटी ने खुद को बताया 2020 का CM कैंडिडेट, अखबारों में विज्ञापन देकर किया ये एलान

लखनऊ में वसूली वाले पोस्टर रहेंगे या हटेंगे? इलाहाबाद हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला