IGI एयरपोर्ट पर बिहार के RJD विधायक 10 कारतूस के साथ पकड़े गए
आरजेडी विधायक के सामान से 3.15 बोर के 10 जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं. उन्होंने कहा कि विधायक को उड़ान भरने से रोक दिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया क्योंकि वह कारतूस ले जाने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके.
नई दिल्लीः बिहार के मधेपुरा से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक चंद्रशेखर को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआईए) पर कथित तौर पर अपने सामान के साथ 10 कारतूस रखने पर पकड़ा गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि विधायक चंद्रशेखर को बुधवार को आईजीआईए पर सामान की जांच के दौरान उस वक्त रोका गया जब वह पटना जाने के लिए वहां पहुंचे थे.
अधिकारियों ने कहा कि आरजेडी विधायक के सामान से 3.15 बोर के 10 जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं. उन्होंने कहा कि विधायक को उड़ान भरने से रोक दिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया क्योंकि वह कारतूस ले जाने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके.
शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत विधायक पर मामला दर्ज किया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ''मामले में जांच जारी है और यात्री को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.''
बिहार: JE के आवेदन की मेरिट लिस्ट की टॉपर 'Sunny Leone' के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पाकिस्तान का हुक्का-पानी बंद, हिंदुस्तान के चक्रव्यूह में फंसता जा रहा है पाक