पटना: राजधानी पटना में सीएम आवास के नजदीक आरजेडी विधायक सरोज यादव ने अपने और अपने परिवार को सुरक्षा दिए जाने की मांग कर रहे थे. सरोज यादव ने पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ उनकी मदद नहीं करने का आरोप लगाया और धरने पर बैठने का एलान कर दिया. बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.


सरोज यादव ने कहा, ''मेरे परिवार को मारने की धमकी दी गई. मुझे फ़ोन पर जान से मारने की धमकी दी गई लेकिन अब तक इसपर कोई कार्यवाही नहीं की गई. आखिर क्यों इस तरह से हो रहा है. एक विधायक के साथ इस तरह से क्यों किया जा रहा है. यहां हम अपने नेता के पास आये हैं और पुलिस मुझे जबरदस्ती यहां से हटाना चाहती है. मुख्यमंत्री हम सभी विधायकों के नेता हैं और जब हम असुरक्षित महसूस करेंगे तो माननीय मुख्यमंत्री से न्याय मांगने के लिए यहां आया हूं.''


जब उनसे पूछा गया कि आप इस प्रतिबंधित एरिया में क्यों धरना दे रहे हैं तो उनका कहना था कि वे मरने से अच्छा सलाखों के पीछे जाना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा, ''अभी मेरा परिवार असुरक्षित है. उसे सुरक्षा की जरुरत है. ना मेरे परिवार को सुरक्षा मिल रही है और ना ही मुझे. हम बिल्कुल असुरक्षित हैं. मेरे घर पर गोलीबारी की गई. मैं ये मानता हूं कि ये एरिया प्रतिबंधित है लेकिन मैं यहां अकेले शांतिपूर्ण ढंग से बैठा हूं.''


आरजेडी विधायक ने कहा, ''मैंने पत्र के माध्यम से गुहार लगाने की कोशिश की पर मेरी बात नहीं सुनी गई. जब समय मांगा तो समय नहीं मिला. उसके बाद भी मेरे परिवार को और मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. आखिर क्यों अबतक अपराधी गिरफ्त से बाहर हैं, इसका मुझे जवाब चाहिए और जबतक जवाब नहीं मिलता हम यहां से कहीं जाने वाले नहीं.'' बाद में सरोज यादव को सचिवालय थाना की पुलिस ले गई. स्थानीय मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई जरूरी होगी वो की जाएगी. इनपर जो धाराएं लगनी होंगी वो जरूर लगेंगी.