पटना: आरजेडी एमएलसी सुबोध राय आज विधान परिषद कैंपस में चूहा लेकर पहुंच गए. राय का कहना है कि बिहार में बांध काटने वाले, शराब पीने वाले और दवाइयां खाने वाले चूहे को आरजेडी ने खोज निकाला है. चूहे पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि इन चूहों पर करवाई हो, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी चूहे पर करवाई करें.


विधान परिषद में आज एक रोचक घटना देखने को मिली. आरजेडी के एमएलसी सुबोध राय विधान परिषद में चूहा लेकर पहुंच गए. चूहे को अपने साथ लाने का कारण भी बताया. उन्होंने कहा कि बिहार में शराब पीने और दवाई खाने वाले चूहे को हमारी पार्टी ने ढूंढ निकाला है. वहीं इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी इस चूहे पर चुटकी ली.

राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा, "सरकार ने खुद कहा था चूहे ने बांध काटा है. सरकार घोटाला करती है और आरोप चूहे पर डालती है." नीतीश सरकार की तरफ से कहा गया था कि दवाई और शराब की बोतलों को चूहे नष्ट कर रहे हैं.

दरअसल कुछ साल पहले जब बिहार में बांध टूटे थे तो उस वक्त के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा था कि बांध को चूहे काट दे रहे हैं. पटना के एक थाने में रखी शराब बोतल चूहे पी जा रहे हैं. हाल ही में दवाई गायब होने का आरोप भी चूहों पर ही लगा था.

ये भी पढ़ें

मध्य प्रदेश: कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल, कई विधायक दे सकते हैं इस्तीफा

Coronavirus की वजह से अयोध्या में सरयू आरती और जनसभा नहीं करेंगे उद्धव ठाकरे