महागठबंधन में आएंगे उपेंद्र कुशवाहा, बीजेपी का छूट रहा पसीना: आरजेडी
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी को अंदर-अंदर ही पसीना छूट रहा है, इन्हीं लोगों की बदौलत बीजेपी ने 2014 में चुनाव जीता था.
पटना: एनडीए और मंत्री पद से उपेंद्र कुशवाहा के इस्तीफे के बाद बिहार के सियासी गलियारे में बयानबाजी तेज हो गई है. अब आरजेडी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन में आएंगे और इससे महागठबंधन को फायदा होगा. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हम एनडीए की विकेट गिरा रहे हैं और कल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद इनके कई और सहयोगी भी छोड़कर आएंगे.
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी का अंदर-अंदर ही पसीना छूट रहा है, इन्हीं लोगों की बदौलत बीजेपी ने 2014 में चुनाव जीता था. हम तो उनका विकेट गिरा रहे हैं, उनके घटक दल तोड़ रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में रहकर न तो देशहित की और न ही अपने समाज की बात कर पा रहे थे. वे देर आये दुरुस्त आए.
वहीं जेडीयू ने कहा कि कुशवाहा ने सीट बंटवारे को लेकर इस्तीफा नहीं दिया है, वो तो पहले से ही एनडीए के घटक दलों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. बिहार जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर लगातार एकतरफा बयान दिए हैं. नीतीश कुमार के बयान को उपेंद्र कुशवाहा ने अपने हिसाब से तोड़-मरोड़ कर इस्तेमाल किया. उपेंद्र कुशवाहा को निर्णय लेना है कि वो महागठबंधन में जाएंगे या नहीं लेकिन जब व्यक्ति अलग-अलग तरह के बयान देता है तो उसकी व्याख्या वही कर सकता है.
यह भी देखें