पटना: केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश का पुतला दहन किया. आरएलएसपी नेताओं की लगातार हो रही हत्या के विरोध में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर उन्होंने नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.
आरएलएसपी के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने कहा कि एक दिन पहले पूर्वी चंपारण के पकड़ी दयाल प्रखंड आरएलएसपी अध्यक्ष प्रवीण कुशवाहा की हत्या हुई. विगत कई महीनों में दर्जनों आरएलएसपी नेताओं की हत्या हुई है. बिहार सरकार ने इसको संज्ञान में नहीं लिया है. जितनी भी हत्याएं हुई हैं, उसमें अधिकांश अपराधी फरार हैं. इन घटनाओं से लग रहा है कि नीतीश कुमार ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए हैं. अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और उन्हें अपराध करने में डर नहीं लगता है.
हिमांशु पटेल ने कहा कि हमलोगों ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए पुतला फूंका है. मुख्यमंत्री जी अपनी अंतरात्मा की आवाज को जगाइये और देखिए कि बिहार अपराध के दलदल में है कि नहीं है. बता दें कि बिहार की प्रशासन व्यवस्था को लेकर खुद कुशवाहा भी नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहे हैं. हाल ही में ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, ''आखिर रालोसपा के और कितने साथियों की बलि चाहिए, सुशासन की गरिमा को बनाये रखने के लिए?''
यह भी देखें