पटना: पटना में लॉकडाउन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. पटना में एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में ई-रिक्शा, सायकिल सवार , स्कॉर्पियो और एक स्कूटर आ गए. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए. घायलों में एक महिला भी शामिल है जबकि एक व्यक्ति की ट्रक के टायर के नीचे दब जाने से मौत हो गई.


पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि शाम के करीब 5 बजे एक ट्रक जिसका नंबर झारखण्ड का है. वह दीदारगंज की तरफ जा रहा था. उस ट्रक पर सीमेंट लदा हुआ था. पटना बाईपास के जगनपुरा के पास ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया. लॉकडाउन होने की वजह से भीड़ नहीं थी पर ट्रक के सामने एक ई रिक्शा, सायकिल और एक स्कॉर्पियो आ गई जिसे कुचलते हुए आगे निकला. लेकिन ट्रक ज़्यादा आगे नहीं बढ़ पाई और वहीं रुक गई.


उपेंद्र शर्मा ने कहा कि ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. ड्राइवर को देखकर लग रहा है कि वह नशे में था. ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया गया है. फिलहाल सभी घायलों को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.


Coronavirus: जानिए, क्या होती है प्लाज्मा थेरेपी, क्या इससे कोरोना का इलाज हो सकता है?
बिहार: मेडिकल टीम पर हमलों को लेकर सख्त हुए डीजीपी, बोले- दोषियों को जेल में सड़ा देंगे