तेजप्रताप ने किया 'सत्तू पार्टी' का आयोजन, कहा- कभी नीतीश चाचा को देखे हैं सत्तू खाते हुए?
कार्यक्रम के दौरान तेजप्रताप यादव के समर्थकों ने 'तेजप्रताप जिंदाबाद' के नारे लगाए. लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने कहा, ''जो लोग हवाई जहाज में सफर करते हैं उनको जब सत्तू खाने के लिए कहेंगे तो वे इसकी तरफ देखेंगे भी नहीं.''
पटना: आरजेडी नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ में सत्तू पार्टी की. इस कार्यक्रम का नाम 'सत्तू विद तेजप्रताप' रखा गया है. वह यहां के लोगों से मिलकर अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की. तेजप्रताप ने सोमवार को कहा, "मैं आज से सत्तू पार्टी के कार्यक्रम की शुरुआत कर रहा हूं. इस दौरान लोगों से मुलाकात करूंगा. पहले इसका नाम 'टी विद तेजप्रताप' था जिसे हमने बदलकर 'सत्तू विद तेजप्रताप' कर दिया. ऐसा मैंने इसलिए किया क्योंकि सत्तू बिहार की धरोहर है." इस मौके पर लोगों के बातचीत करने दौरान उन्होंने तंज करते हुए कहा, ''कभी हमारे नीतीश चाचा को देखे हैं सत्तू खाते हुए?''
कार्यक्रम के दौरान तेजप्रताप यादव के समर्थकों ने 'तेजप्रताप जिंदाबाद' के नारे लगाए. लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने कहा, ''जो लोग हवाई जहाज में सफर करते हैं उनको जब सत्तू खाने के लिए कहेंगे तो वे इसकी तरफ देखेंगे भी नहीं.'' तेजप्रताप ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्वीट में बीजेपी पर निशना साधते हुए कहा, "चाय और गाय की ओछी राजनीति आप करो. आप को मुबारक हो. हमें तो बस बहाना बनाकर जनसेवा करना है." तेजप्रताप दोपहर के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ के चेहर कला प्रखंड के करहटिया बुजुर्ग गांव पहुंचें जहां उन्होंने सत्तू पार्टी विद तेजप्रताप में भाग लिया.